Pages

Pages

Friday, May 27, 2016

नीट से ही होगा बिहार मेडिकल डेंटल कॉलेज में नामांकन

नीट से ही होगा बिहार मेडिकल डेंटल कॉलेज में नामांकन 

राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में इस साल नीट के आधार पर मेडिकल में नामांकन होगा इसकी दूसरे परीक्षा 25 जुलाई को निर्धारित है | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के पास यह विकल्प था की वह चाहे तो खुद या नीट के माध्यम एमबीबीएस और डेंटल कक्षा में नामांकन करे राज्य के सरकरी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस  के कुल 950 सीटों पर नमकन होना है जबकि डेंटल कॉलेज को मान्यता बहाल होती है तो बीडीएस  के 40 सीटों पर नामांकन होना है |