राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में इस साल नीट के आधार पर मेडिकल में नामांकन होगा इसकी दूसरे परीक्षा 25 जुलाई को निर्धारित है | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार के पास यह विकल्प था की वह चाहे तो खुद या नीट के माध्यम एमबीबीएस और डेंटल कक्षा में नामांकन करे राज्य के सरकरी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के कुल 950 सीटों पर नमकन होना है जबकि डेंटल कॉलेज को मान्यता बहाल होती है तो बीडीएस के 40 सीटों पर नामांकन होना है |