Central Institute of Plastics Engineering & Technology, Hajipur
सेंट्रल इन्सिट्ठे ऑफ़ पलास्टिक इंजीयरिंग एंड टेकनोलॉजी (सीपेट)
(रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार)
आद्योगिक छेत्र, हाजीपुर - 844101 (वैशाली)
(AICTE से मान्यता प्राप्त एवं ISO 9001: 2008 Certified National Instituation)
सेंट्रल इन्सिटूट ऑफ़ पलास्टिक इंजीयरिंग एंड टेकनोलॉजी (सीपेट),हाजीपुर में पलास्टिक तकनीकी छेत्र में डिप्लोमा (10वी) एबं पोस्ट स्नातक डिप्लोमा (वी० ए० सी० ) नामांकन करवानो वाले छात्रों के लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 03 जून 2016 निर्धारित की गयी है जबकि सयुक प्रवेश परीक्षा दिनांक 26 जून 2016 को ली जाएगी |
आवेदन पत्र बिहार और झारखण्ड के विभिंन केंद्रों पर उपलब्ध है इसके जानकारी दूरभाषसंख्या 7781020332,7781020335,77812020338,9608368360,9771211688 पर उपलब्द है तथा वेबसाइट www.cipetonline.com पर फॉर्म उपलभद है ।
आवेदन करने वाले सामान्य/ओ०बी०सी० छात्र 250/- एबं अ०जा०/जा० 50/- मूल्य दे कर फॉर्म ले सकते है | परिछा देने के लिए नजदीकी परिछा केंद्र हाजीपुर, पटना, भागलपुर, रांची, वाराणसी एवं गोरखपुर है |